General Knowledge
प्रश्न . वह विटामिन जो खून जमने में आवश्यक होती है
उत्तर . - विटामिन K
--------------
प्रश्न . अल्कोहलिक खमीरन का आखिरी उत्पाद है
उत्तर . - इथाइल अल्कोहल
--------------
प्रश्न . इंसुलिन है
उत्तर . - हार्मोन
--------------
प्रश्न . हाइड्रोक्लोरिक एसिड काँच की बोतल में नहीं रखा जाता क्योंकि यह अभिक्रिया करता है
उत्तर . - काँच की सिलिकॉन डाईऑक्साइड से
--------------
प्रश्न . वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है वह धातु है
उत्तर . - जस्ता
--------------
प्रश्न . कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गैस का नाम है
उत्तर . - एथिलीन
--------------
प्रश्न . विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन है एक
उत्तर . - एस्टर
--------------
प्रश्न . विकास का कारण है
उत्तर . - जीने के लिए संघर्ष
--------------
प्रश्न . जस्ता से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में
उत्तर . - बर्तन को धन ध्रुव और जस्ता को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
--------------
प्रश्न . शुष्क बर्फ होती है
उत्तर . - ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
--------------
प्रश्न . शक्करों में सबसे मीठी है
उत्तर . - फ्रुक्टोज
--------------
प्रश्न . आप एक लिफ्रट में खड़े हैं, लिफ्रट के फर्श पर आपके भार द्वारा लग रहा बल उत्तर . - लिफ्रट के 9ण्8 मीटर/सेकण्डदृ2 के त्वरण से नीचे आते समय शून्य होगा
--------------
प्रश्न . आमतौर पर सुरक्षा फ्रयूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार पदार्थ बनी होती है उत्तर . - टीन और सीसे का एक मिश्रधातु
--------------
प्रश्न . जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है तो
उत्तर . - इसका भार बदल जाएगा परंतु द्रव्यमान नहीं
--------------
प्रश्न . संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में एकमात्र अनिर्वाचित राष्ट्रपति थे उत्तर . - फोर्ड
--------------
प्रश्न . भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था
उत्तर . - 18 मई, 1964 को
--------------
प्रश्न . भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था
उत्तर . - 13 दिसम्बर, 2001 को
--------------
प्रश्न . न्छव् के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे उत्तर . - सन फ्रांसिस्को सम्मेलन में
--------------
प्रश्न .सोवियत संघ का विघटन हुआ था
उत्तर . - दिसम्बर, 1991 में
--------------
प्रश्न . वह देश है जहाँ मृत शरीर को हजारों साल संरक्षित रखा जाता है
उत्तर . - मिस्र
--------------
प्रश्न . रूस में क्रांति हुई थी
उत्तर . - 1917 ई- में
--------------
प्रश्न . भारत के स्वतंत्रता संग्राम का पहला शहीद माना जाता है
उत्तर . - मंगल पाण्डे के
--------------
प्रश्न .स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री थे
उत्तर . - मो- अबुल कलाम आजाद
--------------
प्रश्न . शाहजहाँ के नाम से शासक बनने से पहले शहजादे के रूप में शाहजहाँ का नाम था
उत्तर . - खुर्रम
--------------
प्रश्न . रेक्सोना पत्नी थी
उत्तर . - सेल्यूकस की
--------------
प्रश्न .अमृतसर नगर की नींव रखी
उत्तर . - गुरु रामदास
--------------
प्रश्न .सोमनाथ मंदिर पर प्रथम आक्रमण किया था
उत्तर . - महमूद गजनवी
--------------
प्रश्न .रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे
उत्तर . - स्वामी विवेकानंद
--------------
प्रश्न .सरोजिनी नायडू का संबंध था
उत्तर . - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से
--------------
प्रश्न . सिन्धु घाटी के लोगों के व्यापारिक संबंध थे
उत्तर . - मेसोपोटामिया से
--------------
प्रश्न . बौद्ध धर्म राज्य धर्म था
उत्तर . - अशोक
--------------
प्रश्न . पहला गोलमेज सम्मेलन हुआ था
उत्तर . - लंदन में
--------------
प्रश्न . अखबारी कागज के उद्योग के लिए विख्यात है
उत्तर . - नेपानगर
--------------
प्रश्न . वन अनुसंधान केंद्र स्थित है
उत्तर . - देहरादून में
--------------
प्रश्न . सबसे अधिक मात्र में दूध व मक्खन उत्पन्न करने वाला देश है उत्तर . - डेनमार्क
--------------
प्रश्न . भारत का पहला स्टील उद्योग लगाया गया था
उत्तर . - जमशेदपुर
--------------
प्रश्न . कैस्पियन सी है
उत्तर . - झील
--------------
प्रश्न . गोल गुम्बज है
उत्तर . - बीजापुर में
--------------
प्रश्न . किस महाद्वीप में भूकंप क्षेत्र नहीं है
उत्तर . - अंटार्कटिका
--------------
प्रश्न . यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश के बाहर हों, तो उस स्थिति में उनके कार्यभार को ग्रहण करेगा
उत्तर . - सर्वोच्च न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश
--------------
प्रश्न . उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
उत्तर . - भारत के राष्ट्रपति
प्रश्न – मोर को कब राष्ट्रीय पक्षी
घोषित किया गया ?
उत्तर – 31 जनवरी 1963 को |
प्रश्न – भारत की वह कौन – सी
नदी है, जिसमें हीरे पाये जाते हैं ?
उत्तर – कृष्ण नदी, दक्षिणी भारत |
प्रश्न – भारत के प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन थे ?
उत्तर – वारेन हेस्टिंग्स |
प्रश्न – भारत में महलों का शहर कौन – सा है और
उसकी स्थापना किसने की ?
उत्तर – कलकत्ता, जाब कारनाक द्वारा |
प्रश्न – भारत में राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्रता
पूर्वक लहराने के लिए संघर्ष करके विजय प्राप्त
की?
उत्तर – नीवन जिंदल
प्रश्न – दुर्योधन की माता गांधारी, गंधार के
किस राजा की पुत्री थी ?
उत्तर – सुबल
प्रश्न – भारत में सबसे पहले किसके द्वारा क्रिकेट खेला गया
और कब ?
उत्तर – अंग्रेजों द्वारा सन 1933 |
प्रश्न – दिल्ली का लाल किला किसने बनाया ?
उत्तर – शाहजहाँ ने |
प्रश्न – भारत में कौन सी फिल्म सबसे अधिक
चली ?
उत्तर – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मिनर्वा टॉकीज,
मुम्बई में |
प्रश्न – वह भारत का कौन सा न्यायाधीश था, जिसे
19 वर्षों तक सिर नीचे, पैर ऊपर करके न्यायालय में
मुकदमें की सुनवाई करने की अदभुत
बीमारी थी |
उत्तर – इम्फाल के न्यायाधीश गौसेन
प्रश्न –भारत में प्रथम भ- उपग्रह का नाम क्या है ?
उत्तर – एथल |
प्रश्न – भारत में सोना कहाँ पाया जाता है |
उत्तर – सोने की खान कर्नाटक राज्य के कोलर में है
प्रश्न – भारत की सबसे पवित्र नदी कौन
सी है ?
उत्तर – गंगा |
प्रश्न – भारत में सबसे पहला रंगीन
टीवी विज्ञापन किस कम्पनी
का दिखाया गया ?
उत्तर – बाम्बे डाइंग |
प्रश्न – संघराज्य नियुक्त करने से पहले
लक्षद्वीप किस का भाग था ?
उत्तर – महाराष्ट्र का |
प्रश्न – भारत के किस राज्य की दो राजधानियां हैं
उत्तर – जम्मू कश्मीर |
प्रश्न – भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी
कौन – सी है ?
उत्तर – एल्यूवियल
1) हड़प्पा संस्कृति क सन्दर्भ में शैल कृत स्थापत्य (Rockcut Architecture) क प्रमाण कहाँ से मिले हैं ?
उत्तर - धौलावीरा
2) 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद से लिया गया है?
उत्तर - मुंडक
3) मिनाक्षी मंदिर कहाँ है ?
उत्तर- मदुरै
4) जैन धर्म में प्रथम विभाजन क समय श्वेताम्बर समुदाय क संस्थापक कौन थे?
उत्तर - स्थूलभद्र
5) नंद वंश क बाद मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?
उत्तर - मौर्या
6) चाणक्य बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर - विष्णुगुप्त
7) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर - इंडिका
8) अशोक के कौन से शिलालेख में कलिंग युद्ध की विभात्स्था व्यक्त की गयी है?
उत्तर - 13th
9) प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौध भिक्षुक को चीन भेजा गया था ?
उत्तर- नागार्जुन
10) शक संवत की शुरआत किसने की ?
उत्तर - कनिष्क
11) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख किस से सम्बंधित है?
उत्तर: समुद्रगुप्त
12) गुप्त काल का कौन सा शासक 'भारतीय नेपोलीयन' क नाम से जाना जाता है ?
उत्तर: समुद्रगुप्त
13) किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी?
उत्तर: दन्तिदुर्ग
14) भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
उत्तर: मोहम्मद बिन कासिम
15) आगरा शहर की स्थापना किसने की?
उत्तर: सिकंदर लोदी ने
16) "कश्मीर का अकबर" के नाम से कौन जाना जाता है ?
उत्तर: जैनुल आबीदीन
17) भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली से निर्मित हुआ ?
उत्तर: बलबन का मकबरा
18) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
उत्तर: इब्राहिम लोदी
19) तुकाराम किस मुग़ल सम्राट क समकालीन थे ?
उत्तर: जहाँगीर
20) खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
उत्तर: बाबर और राणासांगा
21) किस मुग़ल शाशक का मकबरा भारत में नहीं है ?
उत्तर: जहाँगीर और बाबर
22) राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर: शिव दयाल साहब
23) किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम 'स्वराज' शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर: स्वामी दयानंद
24)स्वामी सहजानंद किस आन्दोलन से जुड़े थे ?
उत्तर: बिहार के किसान आन्दोलन से
25) भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
उत्तर: लार्ड कैनिंग
1 comments:
Thank you for the Knowledge ! but, General knowledgeGeneral knowledge (GK) has been found to robustly predict proofreading skills in university students. A study found that proofreading had a larger correlation with general knowledge than with general intelligence, verbal reasoning, or openness to experience. GK in Hindi, Current Affiars in Hindi.
Post a Comment